समय-सीमा प्रकरणों की बैठक संपन्न
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने विभिन्न विभागों से संबंधित समाधान कार्यक्रम के विषय की सभी शिकायतों को अति शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को होने वाला सीएम समाधान कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है। समाधान से संबंधित विषयों की शिकायतें शीघ्र निराकृत कर शून्य पर लाएं। सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीएम मॉनिट, सीएम हेल्पलाइन, समय बाह्य प्रकरण एवं कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े, अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विभागों की 332 कुल शिकायतें हैं, इनका शीघ्र निराकरण करें। इसी प्रकार सीएम मॉनिट की कुल 33 शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में बताया गया कि इस सप्ताह विभिन्न विभागों द्वारा 483 शिकायतें निराकृत कर कम की गई है। जिनमें राजस्व में 262, ऊर्जा में 218, पंचायत विभाग में 198 शिकायतें कम हुई है। तीन सौ दिवस से अधिक की 458 कुल शिकायतों में से 48 शिकायतें कम की गई हैं। समय-सीमा बाह्य प्रकरणों की समीक्षा में कुल 179 प्रकरण समय-सीमा में बाह्य पाए गए। जिनमें अधिक प्रकरण वाले संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि कोविड अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण विभागों में लंबित नहीं रहने चाहिए। पीएम केयर में 13 बाल हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। धान उपार्जन की तैयारियों में कलेक्टर ने कहा कि सभी पात्र समितियों में उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, कोविड वैक्सीनेशन, जल जीवन मिशन, एक जिला-एक उत्पाद, धारणाधिकार, पीएम केयर से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट आदि बिंदुओं पर जानकारी लेकर समीक्षा की।
एफएलसी कार्य में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने विधानसभा क्षेत्र रैगांव की ईवीएम मशीनों के एफएलसी और मॉकपोल कार्य में संलग्न सहायक मान चित्रकार लोक निर्माण विनोद खरे द्वारा अपनी उपस्थिति नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। उन्होंने संबंधित को 24 घंटे के भीतर जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समय-सीमा में समाधान कारक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।